सहदेई बुजुर्ग. जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा स्थित पावर ग्रिड के समीप एनएच 322 पर शुक्रवार की देर रात ट्रक की ठोकर से इ-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है. मृतक की पहचान सहदेई पंचायत के वार्ड आठ निवासी 60 वर्षीय जय नारायण शर्मा के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि, घटना में सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. परिजन शव लेकर घर चले गये और दाह संस्कार कर दिया.
जानकारी के अनुसार जय नारायण शर्मा शुक्रवार को दिन में इ-रिक्शा से अपनी पुत्री से मिलने समस्तीपुर जिले के नायर धर्मपुर गांव गये थे. देर रात घर लौट रहे थे. उसी दौरान सलहा पहुंचने पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे इ-रिक्शा गड्ढे में पलट गया और बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं, इ-रिक्शा चालक ऋषि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. ठोकर की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दी.आरा मशीन चला कर करते थे परिवार का भरण पोषण
मृतक जयनारायण शर्मा मूल रूप से देसरी थाना क्षेत्र के भिखनपुरा पंचायत के पानापुर रघुनाथ गांव के रहने वाले थे. पिछले तीस वर्षों से सहदेई में आरा मशीन चला कर अपना जीवन यापन करते थे. सहदेई पंचायत के वार्ड संख्या आठ में घर बनाकर परिवार के साथ यहीं रह रहे थे. घटना को लेकर पत्नी उमा देवी, पुत्र नवीन शर्मा, प्रवीण शर्मा समेत अन्य स्वजनों का रो-रो के हाल बेहाल बना हुआ है. उधर घटना को लेकर विधायक प्रतिमा कुमारी, जिला पार्षद उपेंद्र राय, पूर्व मुखिया मनीषा कुमारी, भिखनपुरा के मुखिया अखिलेश रजक, लोजपा नेता चंदन यादव, भाजपा नेता मौसम कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, समाजसेवी प्रदीप राय, प्रवक्ता मदन राय, जागेश्वर प्रसाद मेहता, प्रियंका कुमारी आदि ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है