लालगंज नगर. करताहां थाना क्षेत्र के बुजुर्ग गांव के चुल्हाई चौक स्थित एक शृंगार दुकान संचालक को पुलिस ने दो पिस्टल, छह कारतूस और तीन मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. इस संबंध में गुरुवार करताहां थाना पर प्रेस कांफ्रेंस करते डीएसपी सदर टू गोपाल मंडल, थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि बुधवार की रात झारखंड पुलिस की टीम द्वारा ज्वेलरी लूट कांड मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. वांछित आरोपित करताहां थाना क्षेत्र के चुल्हाई चौक के रहने वाले अरुण कुमार वर्मा का बेटा सौरव कुमार है. करताहां थाना की पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस ने बुधवार की देर रात गठित टीम द्वारा वांछित सौरव कुमार के श्रृंगार दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपित की दुकान से दो पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किया. पुलिस ने युवक को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के आस्था ज्वेलर्स में 23 जुलाई को डेढ़ करोड़ का सोना लूट हुआ था. जिसमे सौरव कुमार वांछित था. जिसके तलाश में झारखंड पुलिस लालगंज आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है