बिदुपुर. झमाझम बारिश के बीच स्थानीय रामदौली स्थित शिव सागर विद्या मंदिर हाई स्कूल परिसर में रविवार को डीएम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची. मतदाता जागरूकता के लिए साईकिल रैली निकालनी थी, लेकिन लगातार हो रही वर्षा के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका. डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि 22 साल के बाद यह मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ है. राघोपुर विधान सभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में यह कार्यक्रम बेहतर हुआ. इस तरह के कठिन कार्य को केवल बिहारी ही बेहतर कर सकते हैं. इस पर हम सबों को गर्व है.
बीएलओ-सुपरवाइजर ने किया बेहतर प्रदर्शन
डीएम ने कहा कि इस कार्य को संपन्न करने में बीएलओ, सुपरवाइजर आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया है. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का भी अच्छा सहयोग रहा. इन्होंने कहा कि एक अगस्त से दावा आपत्ति का कार्य आरंभ हो चुका है. एक भी अयोग्य व्यक्ति का नाम नहीं रहे और एक भी योग्य छूटे नहीं. इन्होंने कहा कि जिनका भी उम्र एक अक्टूबर 2025 तक अठारह वर्ष हो जाएगा, ऐसे लोग भी फार्म छ भरकर घोषणा पत्र के साथ अपना नाम जुड़वा लें. बूथों पर एवं प्रखंड परिसर में संचालित विशेष कैंप में दावा-आपत्ति उपलब्ध कराने हेतु विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में डीएम द्बारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रमाण पत्र दिया गया एवं उक्त अभियान को जन जन तक प्रचार प्रसार हेतु प्रोत्साहित किया गया. उक्त बैठक संबंधित सभी बीएलओ व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.
इसके पूर्व डीएम का काफिला 1.35 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. कार्यक्रम की शुरुआत शिव सागर विद्या मंदिर के दशम और नवम वर्ग की छात्राओं द्वारा ‘मन के वीणा के गूंज के ध्वनि मंगलम स्वागतम स्वागतम’ स्वागत गीत से की गई और इन छात्राओं ने ‘आओ मतदान करे’ जागरूकता गीत भी गाया, जिसकी डीएम ने भूरी भूरी प्रशंसा की. प्रमुख फूलकुमारी देवी और हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ने बुके देकर डीएम का स्वागत किया.कार्यक्रम का संचालन बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने किया. इस मौके पर एसडीओ राम बाबू बैठा, डीपीआरओ शालिनी शर्मा, डीएसओ अनु कुमारी ,बीपीआरओ अभिषेक कुमार पाठक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, मुखिया सुनील कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक उर्फ बिट्टू कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रमाकांत गिरी, टिंकज कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार निराला, दिलीप कुमार, धर्मवीर ठाकुर समेत दर्जनों बीएलओ एवं आंगनबाड़ी सेविका और जीविका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है