23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. डॉक्टरों के शिफ्ट व ओपीडी के समय का सख्ती से हो पालन : डीएम

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदर अस्पताल, महुआ अनुमंडल अस्पताल, सीएचसी चेहराकला, आरएच मोहनपुर-राघोपुर सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों के पदाधिकारी, प्रबंधक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित रही

हाजीपुर. समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिले के अस्पताल प्रबंधक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रेफरल अस्पतालों की सुविधाओं, समस्याओं, कार्यशैली और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदर अस्पताल, महुआ अनुमंडल अस्पताल, सीएचसी चेहराकला, आरएच मोहनपुर-राघोपुर सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों के पदाधिकारी, प्रबंधक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित रही.

बैठक में डीएम वर्षा सिंह ने सभी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, डॉक्टरों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की गहन समीक्षा की. इन्होंने निर्देश दिया कि डॉक्टरों की कार्यपालिका समय, ड्यूटी शिफ्ट और ओपीडी के समय का सख्ती से पालन हो. साथ ही रजिस्टर नियमित रूप से मेन्टेन किया जाए और सभी कर्मी समय पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करें. डीएम ने अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति, मशीनों की कार्यशीलता और अन्य संसाधनों की स्थिति की जानकारी भी ली, जहां खामियां पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुधार करने के लिए निर्देश दिया.

निष्ठा से सेवा करने वाले डॉक्टर को दें सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन

समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि जो डॉक्टर अपने कार्य में समयबद्धता और निष्ठा से सेवा दे रहे हैं, उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन देकर सम्मानित किया जाए. डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा हर सोमवार को अस्पतालों में ब्रीफिंग बैठक हो, जिसमें अस्पताल की कार्यप्रणाली, आंतरिक समस्याएं, समाधान और सेवा सुधार की दिशा में चर्चा हो. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सही से सुविधा प्रदान करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने का सुझाव रखा गया. बैठक में विभिन्न अस्पतालों के प्रबंधकों ने बिजली कनेक्शन, सड़कों की मरम्मत, अस्पताल भवनों की मेंटेनेंस और वैक्सीनेशन से जुड़ी चुनौतियों को डीएम के समक्ष रखा.

बैठक के अंत में डीएम ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों से नियमित निगरानी, ईमानदारी से कार्य और जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की. इसके साथ ही महनार (दियारा) बहलोलपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र की जल्द स्थापना के विषय पर प्रस्ताव रखने की बात कही. बैठक में जिला उपसमाहर्ता, सीएस, डीपीएम, चिकित्सा मुख्य अधिकारी, वरीय पदाधिकारी, स्वास्थ विभाग के सभी प्रखंडो के अधिकारी,कर्मी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel