हाजीपुर. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना के सौजन्य से 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना ( बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर) में किया गया है. 28 मई से आठ जून तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक कार्यशाला का आयोजन होगा.
इस संबंध में जिला प्रशासन ने अपील की है कि वैसे प्रतिभागी, जिनकी उम्र आठ से 16 वर्ष तक है, अपना पंजीकरण करा कर कार्यशाला में भाग ले सकते हैं. नृत्य के अंतर्गत भरतनाट्यम, कत्थक्र, ओडिसी एवं लोकनृत्य, संगीत में शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत एवं लोकगीत तथा वादन में तबला, स्पेनिश, गिटार, हवाईयन गिटार, कीबोर्ड, सितार एवं बांसुरी को कार्यशाला में शामिल किये गये हैं. प्रत्येक प्रतिभागी एक ही कला क्षेत्र के लिए निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं. प्रतिभागी को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 26 मई तक अपना पंजीकरण करना होगा.बिहार ललित कला अकादमी पटना में 30 से कार्यशाला
वहीं, दूसरी तरफ कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार ललित कला अकादमी, पटना के सौजन्य से 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला जागृति कार्यशाला का आयोजन 30 मई से 13 जून तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक कला दीर्घा, बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड, पटना में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के लिए भी 8 से 16 वर्ष के प्रतिभागी वेणु शिल्प, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली कला एवं टेराकोटा का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक विधाओं में पहले पंजीकृत 30 -30 प्रतिभागी ही इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं. साथ ही एक प्रतिभागी एक ही कला में अपना निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं. कला ,संस्कृति कार्यालय, वैशाली से प्राप्त सूचना के आधार पर वैसे प्रतिभागी जिनकी रुचि कला के क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अपना पंजीकरण कर इस कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और एक अच्छे कलाकार के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है