27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष ने किया चक्का जाम

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में विपक्षी पार्टियों की ओर से बुलाये गये बिहार बंद के दौरान जिले में कई जगह प्रदर्शन व एनएच जाम किया गया

हाजीपुर.

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में विपक्षी पार्टियों की ओर से बुलाये गये बिहार बंद के दौरान जिले में कई जगह प्रदर्शन व एनएच जाम किया गया. सुबह पांच बजे से महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक पर राजद कार्यकर्ता बैठ गए और इस पुल से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया. जिला मुख्यालय में महुआ विधायक डॉ मुकेश कुमार रौशन के साथ जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों ने जम कर प्रदर्शन किया और पुनरीक्षण कार्य को बंद करने का आह्वान किया. इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे सरकार की साजिश बताकर गरीबों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश की साजिश का आरोप लगाया.

अहले सुबह एनएच 19 को कर दिया गया बंद

उत्तर बिहार के कई जिलों को राजधानी पटना से जोड़ने वाले एनएच 22 और एनएच 19 को राजद कार्यकर्ताओं ने बंद कर दिया. लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु को पाया नंबर एक पर राजद कार्यकर्ता ई पंकज कुमार के नेतृत्व में बंद कर दिया गया. आवागमन यहां पूरी तरह से ठप कर दिया गया. इसके तुरंत आगे टोल प्लाजा के पास महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद विधायक रामाशीष चौक पहुंचे और यहां से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर बंद करवाया. इस दौरान विधायक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फोन कर बिहार बंद के लिए महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश देते रहे. इस दौरान युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में महात्मा गांधी सेतु के एक नंबर पाया के पास सड़क जाम कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सुबोध यादव, छोटू यादव, बलराम गिरी ,रणबीर राम, उपकार यादव निक्कू यादव, रंजन यादव, मो.हसनैन, डा अरुण सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

पैदल गांधी सेतु पार करते दिखे यात्री

महात्मा गांधी सेतु पर आवागमन बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पैदल ही पुल पार करते नजर आए, यात्री हाथों में सामान लेकर बच्चों को गोद में उठाकर महिला यात्रियों ने पुल पार किया. लगभग 5.57 किलोमीटर का सफर यात्रियों ने पैदल ही पूरा किया. इस दौरान बस की कौन कहे आटो का भी परिचालन नहीं हो पा रहा था. ट्रकों की लंबी लाइन एनएच पर खड़ी थी.

चौक-चौराहों पर थी पुलिस की तैनाती

बंद को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क था. एहतियातन विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा पूरे जिले की रिपोर्ट ले रहे थे. इस दौरान हाजीपुर में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ सुबोध कुमार लगातार भ्रमणशील थे.

बंद के दौरान क्रिकेट खेलते नजर आये विधायक

रामाशीष चौक पर महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ महुआ विधायक डा मुकेश रौशन क्रिकेट खेलते नजर आए, यहां पर राजद जिलाध्यक्ष बैधनाथ चंद्रवंशी की अध्यक्षता में चुनाव आयोग के साथ साथ एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कार्यकर्ताओं ने केद्र सरकार और राज्य सरकार का अर्थी जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान महुआ विधायक मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की और कहा कि यह गरीबों के खिलाफ साजिश है. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए इन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों के वोट छीने जा रहे हैं. इस मौके पर महागठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेता देव कुमार चौरसिया, नागेन्द्र राय, चंदन चौधरी, संतोष चौधरी, बबलू राय, प्रदीप यादव, संजय पासवान, सुचित्रा चौधरी, संजीत कुमार, रमाशंकर यादव, श्रीकांत राय, विशाल गौरव, राजेश शर्मा, मोहम्मद सरफराज एजाज, सुबोध कुमार, तौसिफ राजा धर्मेन्द्र कुमार, सफदर एजाज, अमर आलोक, विधुशेखर प्रसाद यादव, रंजीत राय, नीतेश यादव, मंटू कुमार, कृष्ण कुमार दास, विकास कुमार, सुकेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

दोपहर बाद खुली बाजार की दुकानें

बंद समर्थकों ने घूम घूम कर बाजार बंद कराया. इस कारण बाजार की दुकानें बंद रही. लोगों का आवागमन बाजार में लगभग नहीं के बराबर था. कुछ दुकानदारों ने थोड़ी देर के लिए दुकानें खोली भी तो ग्राहकों के आवागमन नहीं होने के कारण दुकान बंद कर ली गई. हालांकि दोपहर बाद दुकानें खुली, लेकिन सुबह से दुकानों के बंद होने का असर बाजार पर पड़ा और बाजार में और दिनों की अपेक्षा ग्राहक नहीं दिखें.

राज्यव्यापी चक्का जाम को चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा ने दिया समर्थन

जंदाहा.

राज्यव्यापी चक्का जाम के आह्वान पर बुधवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में जंदाहा वाया नदी पुल के समीप टेंट लगाकर एनएच 322 को जाम कर दिया. जाम को चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा ने भी समर्थन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार तथा चुनाव आयोग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय और चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम शंकर पासवान के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घंटों आवागमन बाधित रखा. प्रेम शंकर पासवान ने कहा की बिहार की डबल इंजन की सरकार इलेक्शन कमीशन पर दबाव बनाकर बिहार के गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश कर रही है. मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि अगर सड़के शांत हो गयी तो संसद आवारा हो जायेगी. हम उस सड़क को खामोश नहीं होने देंगे. संजय राय ने कहा कि अगर सरकार और चुनाव आयोग ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया तो महागठबंधन और भी उग्र आंदोलन करेगा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रीना रागनी, भूतपूर्व मुखिया संत लाल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, युवा अध्यक्ष सुनील राय, मुकेश चौधरी, दिलीप पासवान, इंदल पासवान, सन्नी पासवान, पप्पू पासवान, उत्तम ठाकुर आदि उपस्थित थे.

वहीं

दूसरी ओर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह महिपुरा पंचायत के मुखिया जय प्रकाश राय के नेतृत्व में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने हरप्रसाद -बहुआर मुख्य मार्ग को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान राजीव रंजन राय, विनय कुमार उर्फ बिंदु राय, देवेंद्र चटिया, मदन राय, राम जीवन सहनी, सुबोध सहनी, रामेश्वर सहनी, जयप्रकाश सहनी, चंद्रिका पासवान, सूर्यकांत महतो, उमेश ठाकुर, संजीत कुमार सहनी उर्फ सुलो आदि उपस्थित थे.

बिदुपुर

. राज्यव्यापी चक्का जाम का बिदुपुर इलाके में व्यापक असर रहा. युवा राजद नेता उत्पल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के बिदुपुर स्टेशन चौक के नजदीक घंटों सड़क जाम रखा. संबोधित करते हुए उत्पल यादव नें कहा कि चुनाव आयोग से मिलीभगत कर भाजपा के लोग वोटरों का नाम हटाने के लिए साजिश रच रही है. राजद इसका घोर विरोध करता है. बिदुपुर बाजार, मायाराम हाट, मथुरा, सैदपुर गणेश, रहिमापुर, चकसिकंदर आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर रखा. इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर यादव, पूर्व मुखिया सुरेश राय, चंदेश्वर साह, माले नेता उजाला यादव, अमरेश राय, नवीन राय, राजकिशोर यादव, एकनाथ राय, अशोक सिंह, देवराज सिंह आदि उपस्थित थे.

महनार.

विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने महनार के मदन चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार की गरीब और पिछड़ी जनता को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश के तहत यह मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग सत्ता के तोते की तरह व्यवहार कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. मदन चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर हाजीपुर-महनार-मोहीउद्दीन नगर एनएच पर यातायात को अवरुद्ध किया गया, जिससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राय, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, मोहम्मद सबीर, विकास साह, युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार राय उर्फ लाठी राय, देवेंद्र राय, अरविंद कुमार राय, दिनेश राय, जितेंद्र ठाकुर, कुंदन कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

देसरी में बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर

देसरी.

चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के विरोध में देसरी प्रखंड क्षेत्र में राजद, कांग्रेस, रालोजपा, समेत महागठबंधन के नेता सुबह से ही सड़कों पर आकर बांस बल्ला घेरकर एवं टायर जला कर आवागमन ठप कर दिया. देसरी के कृष्णा चौक पर बैद्यनाथ राय, सतेंद्र राय, शम्मी राय, आलोक कुमार, उप प्रमुख अजीत कुमार, विजय राय, रालोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिंद्र सिंह समेत अन्य ने दुकानें बंद करवाकर सड़क पर बैठ गये. दूसरी ओर चांदपुरा- महुआ सड़क पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय राय, मो रुस्तम, सद्दाम अंसारी, संजय राय समेत अन्य शामिल हुए. बंद के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. अधिकतर दुकानें बंद रही.

पटेढी बेलसर.

मतदाता गहन पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया अलायंस द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का प्रखंड क्षेत्र में मिला-जुला असर देखा गया. राजद एवं उसके सहयोगी दलों ने बेलसर बाजार में मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने राजद के वरिष्ठ नेता एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र राय के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप था कि मतदाता पुनरीक्षण में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जिससे लोकतंत्र प्रभावित हो रहा है. कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष रामसागर चौधरी, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण सहनी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमोद सिंह, चमचम सिंह, इंद्रजीत राय, राकेश यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

सराय.

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सुबह करीब सात बजे से बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. एम्बुलेंस और बच्चों की गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियों का परिचालन रोका गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में नारेबाजी की. गर्मी के मौसम में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम में राजद नेता चंद्रकेंत यादव, अनिकेत कुमार, प्रदेश महासचिव रालोसपा जय प्रकाश नकुल, मनोज कुमार यादव, राजू दास, उमा पासवान, चंदेश्वर यादव, लखन प्रसाद साह, नाथू रजक, ललन कुमार, विकास कुमार, रविंद्र पासवान, अनिल कुमार राणा, राजीव कुमार राय, विरेंद्र कुशवाहा, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

साथ में बंद समर्थकों का फोटो भी

लालगंज.

राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को लालगंज के विभिन्न चौक चौराहों पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग जिन 11 तरह के दस्तावेज में से किसी एक की मांग कर रही है, वह दस्तावेज गरीबों के पास उपलब्ध नहीं है. सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी इतने कम समय में दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो सकता है. फिर प्रवासी मजदूर अन्य प्रदेशों से आकर कैसे बनवा सकते है. विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, अध्यक्ष ललन प्रसाद साहू, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय शुक्ला, पप्पू यादव, पवनदेव यादव, राम पारस भारती, डॉ प्रेमा देवी, डॉ भिखारी सिंह, डॉ नटवरलाल, मो सफीक,वीरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय, यदुवंश राय रमन लाल यादव, रामराज राय, शिवाजी राय, राम पुकार साह, अमरनाथ राय, कुंदन कुमार राय, मो ताज आलम आदि शामिल थे. रमन लाल यादव, समेत सैकड़ो इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता उनके साथ थे.

वैशाली.

वैशाली प्रखंड क्षेत्र में अहले सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर मार्ग को अवरुद्ध कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक चौक के समीप राजद के वरीय नेता राम आशीष राय के नेतृत्व में, राजद प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ राय के नेतृत्व मे बाइक जुलूस निकाल कर कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर संजय पासवान, रामदेव प्रसाद राय, समिति सदस्य मोहम्मद नौसाद, धर्मेंद्र कुमार, ई रहमानी, पप्पू राय, हरेंद्र राय, शिव राय, माजिद आलम, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष पिंकी सहनी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष वरुण कुमार आदि मौजूद थे.

राजापाकर.

ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन एवं वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ कविता पासवान के नेतृत्व में दर्जनों महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बेलकुंडा चौक पर, बनारसी चौक पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में, राजापाकर बाजार में युवा राजद अनुमंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव के नेतृत्व में, चकसिकंदर बाजार में राजद के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में, इतवार हाट पर भाकपा माले नेता बिंदेश्वर राय और जितेंद्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर तपसी प्रसाद सिंह, शिवनाथ पासवान, नागेंद्र सिंह, जीतू सिंह, आमोद सहनी, मोहित पासवान, मुकेश पटेल, गुड्डू राय, रामबाबू राय, मोहन महतो, सुबोध पटेल, धीरज चौधरी, संजय राम, हीरो राय, राजकुमार राय, भूषण सिंह, रणबीर राम, दयानंद राय, अवधेश कुशवाहा, महेंद्र गुप्ता, जगन्नाथ सिंह, सुमन कुमार, सकलदेव राय, सिताबलाल राय, सुरेश राय, महताब राय आदि उपस्थित थे.

सहदेई बुजुर्ग.

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में भी महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर चक्का जाम किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के फैसले को वापस लेने की मांग की. राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय ने कहा कि गरीबों का हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जो कभी सफल नहीं होने देंगे. उधर सहदेई बाजार, मंगल हाट चौक, अंधराबड़ चौक, नयागंज, सुल्तानपुर समेत अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम रखा. इस दौरान ब्रजेश कुमार राय, मुनील कुमार राय, अखिलेश कुमार राय, देवेंद्र राय, कुमार सुमन, प्रेमलाल राय, मंजर आलम, डॉ विजय कुमार साह, कुंदन पासवान, सुरेंद्र पासवान, रामवरण राम, अरुण राय, नवल राय, महेश कुमार चौधरी, विपिन राय आदि उपस्थित थे.

गोरौल.

बुधवार को गोरौल चौक पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने एनएच 22 को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया. नेता व कार्यकर्ता सड़क पर टेंट लगाकर बैठ गये, जिससे गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. इस दौरान प्रमुख मुन्ना कुमार, प्रभात कुमार, विकास कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, अजय कुमार, उमेश कुमार, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद इस्लाम, रामसागर राय, जगरनाथ राय, वीर बहादुर आदि उपस्थित थे.

चेहराकला.

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के विरोध में प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राय के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय चौक पर महुआ- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर चुनाव आयोग एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आधार कार्ड को प्राथमिकता देने की मांग की. इस मौके सरफराज एजाज, धर्मेंद्र राय, रविंद्र यादव, तौसीफ रजा, डॉ एमए आजाद, रौशन निशांत, मुकेश, गुलाम, उपेंद्र साह, गौरव, रणधीर, राकेश यादव, इंद्रजीत, दानिश हुसैन, भारत भूषण, दिलनाज, इमामुल, राकेश पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

भगवानपुर.

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर, सराय, वारिसपुर, कीरतपुर, अड्डा चौक, इमादपुर और मंसूरपुर में सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. भगवानपुर में राजद नेता केदार यादव के नेतृत्व में सड़क पर बिछावन लगाकर एवं भैंस खड़ा कर सड़क पर यातायात अवरुद्ध किया. कीरतपुर अड्डा चौक पर राजद प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण के नेतृत्व में, मंसूरपुर सराय में राजू दास एवं लोजपा पारस गुट के प्रदेश महासचिव जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में यातायात अवरुद्ध किया गया.

राघोपुर.

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने राघोपुर के विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार गरीबों को अपने वोट के अधिकार से वंचित करना चाह रही है. सरकार की यह मंशा बिल्कुल ठीक नहीं है. प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने चांदपुरा मोहनपुर एवं बजरंगी चौक पहाड़पुर, युवा राजद कार्यकर्ताओं ने रुस्तमपुर लोहा पुल एवं कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के निकट सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया.

रवि यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर गरीब को मतदान से वंचित करने का सरकार का बहुत बड़ी साजिश है. राजा राम राय ने कहा कि सरकार को मतदाता पंजीकरण कार्य में या तो संशोधन करना होगा नहीं तो वापस लेना होगा. जाम के कारण राघोपुर से पटना आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजा राम राय,रवि यादव, सुशील यादव, विपिन यादव, विशेश्वर प्रसाद,संजय राय, कुणाल यादव पवन कुमार, सुरेंद्र राय,रंगीला कुमार आदि युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel