23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन

नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हाजीपुर विधानसभा कार्यशाला आयोजित की गयी.

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हाजीपुर विधानसभा कार्यशाला आयोजित की गयी. सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी . कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दक्षिणी अजय कुशवाहा ने की. संचालन जिला महामंत्री रविंद्र सिंह ने किया. विधायक अवधेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जोर शोर से जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा बूथ मजबूत होगा, तो हम लोग चुनाव भी भारी बहुमत से जीतेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी रणनीति पर काम करना होगा. इस बार फिर बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री का संकल्प राष्ट्र को मजबूत बनाना है. ऑपरेशन सिंदूर उस विकसित भारत का ही प्रतीक है, जो आत्मरक्षा और आत्मसम्मान से भरपूर है. थल सेना वायु सेना और नौसेना की कार्रवाई ने दिखाया कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं बल्कि नेतृत्व करता है. बिहार की एनडीए सरकार ने बुजुर्गों विधवाओं एवं दिव्यांगों को अब हर मां ह 1100 रुपया पेंशन देगी. जिसमें बिहार के एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को फायदा होगा. इस अवसर पर जिला प्रभारी संजय सहाय, हाजीपुर विधानसभा विस्तारक भागीरथ चौरसिया, धनंजय दीक्षित, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, पंकज यादव, पूर्व जिला महामंत्री डॉक्टर ज्योति, जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव, मिथिलेश तिवारी, जिला मंत्री नीरू सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश जायसवाल, मंजू उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री राकेश कुमार, रंजीत बाबुल, राजीव रंजन सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष कल्याणी कुशवाहा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव ब्रह्मर्षि, सोशल मीडिया के संयोजक निखिल कुमार बंटी, ननक राय, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, राजेश चौधरी, रंजीत यादव, संजय कुमार पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel