23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने दिया धरना

भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पंचायत समिति सदस्यों ने परिसर में धरना दिया, दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ व बीपीआरओ पर मनमाने ढंग से पंद्रहवी वित्त एवं षष्ठम वित्त की राशि मनमाने ढंग से खर्च किए जाने का आरोप लगाया है

भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ और बीपीआरओ पर मनमाने ढंग से पंद्रहवी वित्त एवं षष्ठम वित्त की राशि मनमाने ढंग से खर्च किए जाने का आरोप लगाया है. सदस्यों ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में जिन योजनाओं पर कोई चर्चा नहीं की गयी, उस योजना पर भी काम किया जा रहा है. जिसकी सूचना किसी भी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दी गयी है. धरना पर बैठे सदस्यों का आरोप है कि कुछ पंचायतों में ही सभी राशि का बंदर बांट कर घटिया सामग्री लगाकर कार्य कराया जा रहा है. सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर पंद्रहवीं एवं षष्ठम वित्त योजना में की गयी कार्यों की जांच की मांग की है. धरना प्रदर्शन में जहांगीरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर सिंह, किरतपुर के राजू कुमार, सहथा के रामकुमार शाही, वफापुर बांथू के मदन कुमार, राज कुमार, प्रवीण कुमार, मुन्नी देवी, नूतन कुमारी, सुंदरी देवी, रिंकी देवी, मुन्नी देवी, मीना देवी, मालती देवी, विभा कुमारी एवं फिरोज आलम उपस्थित थे. सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बीडीओ जानबूझकर लंबे समय से बीडीसी की बैठक नहीं बुला रहे है. वहीं, दूसरी ओर बीडीओ डॉ आनंद मोहन ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों का आरोप बेबुनियाद है. समिति सदस्यों द्वारा बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में ही योजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है. जहां तक पंचायत समिति की बैठक नहीं कराए जाने की बात सदस्यों द्वारा कही गयी है, तो इसके लिए मुझे जब प्रखंड प्रमुख द्वारा बैठक बुलाने का पत्र निर्गत किया जाता है, उसके अनुसार ही बैठक बुलाने की प्रक्रिया की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel