पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के हौजपुरा-बेलसर मार्ग पर शुक्रवार को पटेढ़ी खुर्द गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में मिश्रौलिया अफजलपुर पंचायत के सचिव गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि सचिव अमरनाथ शुक्ला प्रतिदिन की तरह लालगंज स्थित अपने घर से पंचायत कार्यालय जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में अचानक खेत से एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया, जिससे बचने के प्रयास में उनकी बाइक सड़क किनारे लगे बांस की जाली से टकरा गयी. इस दुर्घटना में सचिव के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार किया. सूचना मिलते ही मुखिया नागेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश पांडेच सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और सचिव का हालचाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है