देसरी. रसलपुर हबीव पंचायत के चांदपुरा से आजमपुर पंचायत के खडगपुर तक जर्जर हो चुके बांध का जल निस्तारण विभाग से करोड़ों रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. हालांकि, जीर्णोद्धार किये गये बांध का हिस्सा कई जगहों पर बारिश के पानी में बह रहा है. इससे बांध के किनारे रह रहे लोगों के बीच बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल बन गया है.
आजमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में काफी दूर में बांध का हिस्सा लगातार बारिश के पानी में बह रहा है. लोगों ने खराब तरीके से बांध का निर्माण करने वाले संवेदक पर कार्रवाई की मांग सरकार एवं प्रशासन से की है. जर्जर बांध के कारण चांदपुरा से गनियारी तक लगभग दस हजार लोग बाढ़ के समय प्रभावित हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में जान-माल को क्षति पहुंचती है. जर्जर बांध की वजह से गंगा नदी के उत्तर दिशा में भी बाढ़ का पानी पहुंच जाता है और तबाही मचाता है. गंगा नदी में लगातार पानी बढ़ रही और मुसलाधार बारिश भी हो रही है. ऐसी स्थिति में बांध का मिट्टी पानी के बहाव में बह जाने के कारण लोगों में बाढ़ को लेकर एक फिर दहशत बना हुआ है.क्या कहते हैं जिम्मेवार
बाढ़ को लेकर सभी बांध दुरुस्त हैं. संबंधित पदाधिकारी सभी संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ और बारिश के समय रेनकट यह एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसे बालू से भरे बैग रखकर दुरुस्त किया जाता है. विभाग अलर्ट है.अभ्युदय आनंद, इइ, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, लालगंज B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है