23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी मरीजों से जी

गुरुवार को केंद्र की तीन सदस्यीय टीम सदर अस्पताल, गोरौल पीएचसी सहित अन्य जगहों पर जांच करने पहुंची

हाजीपुर

. गुरुवार को केंद्र की तीन सदस्यीय टीम सदर अस्पताल, गोरौल पीएचसी सहित अन्य जगहों पर जांच करने पहुंची. इस दौरान टीम ने सरकार की ओर से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की. जांच टीम के पहुंचने के बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

केंद्रीय टीम का स्वागत नर्सिंग की छात्राओं और सिविल सर्जन ने पुष्प गुच्छ देकर किया. केंद्रीय टीम ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नवनिर्मित अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का हाल आम लोगों के बीच जाकर पूछा. केंद्रीय टीम से आई डाॅ जोया अली रिजवी, डीसी, न्यूट्रीशन एंड एडोलसेंट हेल्थ ने कई जानकारी कर्मचारी व अधिकारियों से ली. इसके बाद इन्होंने दवा वितरण की जानकारी सहित सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था का मुआयना किया. गोरौल पीएचसी भ्रमण के दौरान एनसीडी पोर्टल पर जांच के दौरान नाम चढ़ाने की प्रक्रिया, लेबर रूम के कार्य को देखा. तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में डाॅ जोया अली रिजवी, डाॅ असमा भटनागर, डीएस एनयूएचएम, डाॅ रिया भारद्वाज, कंसल्टेंट न्यूट्रीशन डिविजन शामिल थी. डाॅ जोया ने अपने विजिट के दौरान निशुल्क चश्मा एवं आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया.

टीकाकरण स्थल पर पारासिटामोल रखने की सलाह:

डा. जोया ने माडल अस्पताल के टीकाकरण सत्र पर शिशुओं के हो रहे टीकाकरण पर एएनएम से तकनीकी जानकारी ली. किस महीने में शिशुओं को कौन सा टीका लगेगा और कौन से सावधानी बरतनी है, के संबंध में पूछा. इन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए पड़ रहे किशोरियों को एचपीभी टीकाकरण को देखा और लाभुकों से बात की.

आइएमएस एक्ट के तहत नवजातों को स्तनपान कराने का निर्देश

सदर अस्पताल के मुआयने के दौरान डाॅ जोया एनआरसी केंद्र गयीं. वहां भर्ती बच्चों के अभिभावकों से वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. एनआरसी के कर्मियों से आइएमएस एक्ट के तहत नवजातों को स्तनपान कराने का निर्देश दिया. अभिभावकों को इन्होंने स्तनपान और संस्थागत प्रसव के महत्व को बताया. इस मौके पर सिविल सर्जन डा. श्यामनंदन प्रसाद, एसपीओ चाइल्ड हेल्थ डा. बी पी राय, उप निदेशक विमलेश कुमार, डीपीएम डा. कुमार मनोज, डीसीएम निभा रानी सिंहा, डीएमएंडई ऋतुराज, आरबीएसके डीसी डा. शाइस्ता, पिरामल के प्रतिनिधि, सीफार प्रतिनिधि अमन आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel