महुआ. महुआ प्रखंड में बुधवार की रात्रि तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी बारिश से लोगों को कुछ हद तक उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बुधवार की रात्रि 9 बजे के करीब अचानक तेज हवा के साथ बूंदाबांदी बारिश शुरू हो गयी. रात्रि में तीन से चार बार तो गुरुवार की सुबह एक बार बारिश होने के कारण मौसम परिवर्तन होने ही कुछ हद तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. क्षेत्र में जरूरत के अनुसार बारिश नहीं होने के कारण धान उत्पादक किसानों के साथ अन्य लोगों ने कहा कि अभी बारिश की अहम जरूरी है. धान का बिचड़ा गिराने को लेकर खेतों को तैयार करना है. लेकिन जमीन में नमी नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है