23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वैशाली गढ़ के समीप मिट्टी कटाई के दौरान मिली गगरी

शनिवार की शाम करीब पांच बजे केदार सिंह के खेत में वैशाली गांव निवासी अरविंद राय मिट्टी कटवा रहा था, स्थानीय निवासी तिलक सहनी मिट्टी कटाई देखने चला गया, गगरी निकलने पर तिलक ने उसे उठा लिया, इसके बाद अरविंद ने उससे गगरी छीन ली

वैशाली. राजा विशाल के गढ़ से करीब आठ सौ मीटर पश्चिम निजी उपयोग के लिए जेसीबी से मिट्टी काटने के दौरान एक गगरी निकली. मिट्टी कटाई देख रहे एक व्यक्ति ने गगरी देखा और उठा लिया. उसी दौरान मिट्टी कटवा रहा व्यक्ति उससे गगरी छीनकर फरार हो गया. गगरी से पुरानी मूर्ति बरामद हुई है. हालांकि, बरामदगी की सही जानकारी फरार व्यक्ति के मिलने के बाद ही हो सकेगी. शनिवार की शाम करीब पांच बजे केदार सिंह के खेत में वैशाली गांव निवासी अरविंद राय मिट्टी कटवा रहा था. स्थानीय निवासी तिलक सहनी मिट्टी कटाई देखने चला गया. गगरी निकलने पर तिलक ने उसे उठा लिया. इसके बाद अरविंद ने उससे गगरी छीन ली. हंगामा देख वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. इसके बाद अरविंद ने तिलक को पुलिस को सूचना देने से मना किया और गगरी लेकर फरार हो गया. तिलक ने बताया कि गगरी को अरविंद राय ने फोड़कर देखा, तो उससे एक पुरानी मूर्ति निकली. घटना की सूचना वैशाली थाने को दी गयी है. साथ ही गगरी के टुकड़े को भी थाने को दिया गया है. तिलक सहनी ने पुलिस को आवेदन देकर अरविंद राय पर कार्रवाई की भी मांग की है. थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि भागवतपुर पंचायत के मुखिया अनिल राय ने मूर्ति मिलने की सूचना दी है. मिट्टी की गगरी का टूटा हुआ कुछ पार्ट बरामद किया गया है. पुरातत्व विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. अरविंद राय मोबाइल बंद कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel