हाजीपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय शिक्षा भवन परिसर में गुरुवार को पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरि ने परिसर में स्काउट एवं गाइड के साथ दर्जनों पौधे लगाये. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों एवं स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक पेड़ अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल नियमित रूप से करें. इसके साथ ही प्लास्टिक के नुकसान को लेकर गंभीरता से जानकारियां दी. उपस्थित लोगों को बताया कि एकल उपयोग वाली प्लास्टिक (सिंगल यूज़) से न केवल पर्यावरण बल्कि इंसानी सेहत भी बर्बाद हो रही है.
धरती मां खतरे में
वहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने कहा कि हमारे आस-पास उपभोक्तावाद, पर्यावरण विनाश और पृथ्वी के संसाधनों के प्रति लापरवाही को देखते हुए, जश्न मनाने का कोई कारण नहीं है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सभी प्रगति के बावजूद, हमारी धरती मां खतरे में है और मानवीय उपेक्षा और विनाश के बोझ तले कराह रही है. हम सभी का नैतिक कर्तव्य धर्म बनता है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने जीवन से खत्म करें. इस मौके पर सभी कर्मियों को पेड़ लगाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दिनचर्या बनाने का संकल्प दिलाया गया. इस मौके पर भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज, मीडिया संभाग के प्रभारी जियाउल हक, खुर्शीद अख्तर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है