23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने चिराग पासवान से लगाव की वजह का किया खुलासा, जानिए संसद में क्या नोटिस करते थे प्रधानमंत्री..

पीएम मोदी ने हाजीपुर में चुनावी जनसभा के दौरान चिराग पासवान से अपने लगाव को खुलकर बताया. जानिए क्या बोले..

दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बिहार आए पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. हाजीपुर में अपने संबोधन को शुरू करने पर पीएम ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को याद किया. पीएम ने विपक्ष पर तीखे हमले किए. राजद और कांग्रेस को उन्होंने कई मुद्दों पर घेरा. वहीं हाजीपुर से एनडीए के लिए लोजपा के प्रत्याशी चिराग पासवान के लिए वोट की अपील की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच पर से खुलकर बताया कि वो चिराग पासवान को क्यों मानते हैं.

चिराग पासवान के लिए वोट की अपील की

चिराग पासवान के लिए वोट करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका एक वोट चिराग को जिताएगा और उस एक वोट का महत्व होगा स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि. पीएम ने कहा कि चिराग पासवान तो जीत ही रहे हैं. लेकिन आपको पुराने रिकॉर्ड तोड़ने होंगे. रामविलास पासवान को जितने वोट मिले हैं मुझे चिराग पासवान के लिए उससे अधिक वोट चाहिए. पीएम ने कहा कि रामविलास पासवान की आत्मा को चिराग के जीतने भर से शांति नहीं मिलेगी. उनकी आत्मा को शांति तब मिलेगी जब वो उनसे अधिक वोट लाकर जीतेगा.

रामविलास पासवान का कर्ज उतारने आया हूं..- बोले पीएम

हाजीपुर में पीएम मोदी ने चिराग पासवान के लिए कहा कि चिराग तो जीतने ही वाला है. मैं यहां उसे जीताने नहीं आया हूं. मैं यहां रामविलास जी का कर्ज उतारने आया हूं. परिणाम तो आपने तय कर लिया है ये मुझे पता है. पीएम मोदी ने चिराग के प्रति प्यार का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ये सब आमतौर पर मैं सबके बीच बोलता नहीं हूं पर बता देता हूं.

ALSO READ: ‘चोरों की नींद उड़ गयी है..’ हाजीपुर में पीएम मोदी ने दी चेतावनी, जानिए राजद और कांग्रेस पर क्या-क्या बोले..

चिराग से लगाव की वजह बताए..

पीएम मोदी ने कहा कि जब चिराग संसद में आए तो पहले तो मुझे बस लगता था कि ये रामविलास जी के बेटे हैं. लेकिन मैं देखता था कि चिराग के अंदर रामविलास जी के बेटे होने का कोई गुरूर नहीं होता था. ये बड़ी बात है. इसके लिए मैं चिराग की माता जी को सारा क्रेडिट देता हूं. आपने ऐसा संस्कार इसे दिया कि गुरूर का कोई नाम नहीं है.

कैबिनेट में रामविलास पासवान से हुई बातचीत को बताया

नरेंद्र मोदी ने एक और खुलासा मंच से किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में मैनें एकबार रामविलास जी को कहा था कि मैं देखता हूं कि संसद सत्र के दौरान चिराग पूरे दिन सदन में बैठता है. पूरा समय वो बैठते थे. मैंने कहा कि इस बच्चे में सीखने की इतनी ललक है कि वो सांसद के रूप में वो सीखने की पूरी कोशिश करता है. पीएम मोदी ने चिराग को एक सफल सांसद बताते हुए कहा कि वो बिहार के सच्चे जनप्रतिनिधि हैं.

पीएम मोदी ने चिराग को बताया बेटा समान

पीएम मोदी इस दौरान अलग अंदाज में भी दिखे. उन्होंने जनसभा में लोगों को कहा कि आप मेरा एक काम करोगे. इस बीच पीएम ने हंसते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा. चिराग का नाम सुनकर आपलोग उत्साह में आते हैं और मेरे काम के नाम पर चुप. ये नहीं चलेगा. वहीं पीएम ने चिराग की तारीफ करते समय भी कहा कि आपलोग मुझे माफ किजिएगा. मैं इसे तू तड़ाके में बोल देता हूं. दरअसल ये मेरी नजर में बेटा जैसा ही रहा है. वैसे तो ये हमारे माननीय सांसद हैं. वहीं पीएम मोदी से अपनी तारीफें सुनकर चिराग भी गदगद दिखे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel