हाजीपुर. औद्योगिक थाना पुलिस ने बुधवार की रात में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार थाना क्षेत्र के हिलालपुर रोड पर छोटी नहर के पास कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है. एसपी ललित मोहन शर्मा के कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि बुधवार की रात्रि करीब 08.30 बजे औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र थाना के हिलालपुर रोड स्थित छोटी नहर के पहले एक व्यक्ति आपराधिक घटना को कारित करने के उद्देश्य से अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा है. प्राप्त सूचना केऔद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंची तो वहां खड़ा एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर कुछ संदिग्ध वस्तु को फेंककर भागने लगा, जिसे अन्य पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम गुड्डु कुमार, पिता सुरेश राय, नवादा खुर्द, थाना गंगाब्रिज, जिला वैशाली बताया. पकड़े गए व्यक्ति के साथ उस स्थान की तलाशी ली गई तो झाड़ी से 01 लोडेड देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया, गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है