लालगंज. लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-सात के लोगों को इस तपती गर्मी में जल संकट से जूझना पर रहा है. वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण नल- जल से पानी की सप्लाइ प्रभावित हो गई है, हर घर को पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है. जिसके कारण लोग नाका नंबर-एक और दूसरे जगहों से पानी लाने को मजबूर हैं. ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है की नाका नंबर-01 से जब पानी लेने जाते हैं, तब वहां रह रहे डायल-112 की पुलिसकर्मी पानी लेने से मना करते हैं तथा गाली-गलौज करते हैं. पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद के सभापति कंचन कुमार साह से की. शनिवार की सुबह सभापति समस्याओं से अवगत होकर नाका नंबर-एक पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों से बात कर गर्मी के इस मौसम में सभी लोगों को पानी देने की अपील की. पुलिसकर्मियों ने बताया कि यहां की टंकी क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण बार-बार मोटर चलाना पड़ता है. सभापति ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं, वार्ड पार्षद उमेश प्रसाद साह ने बताया कि वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण मोटर पंप का प्रेशर कम हो गया है, जिसके कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर पानी नहीं पहुंच रहा है. इस कारण लोगों को नाका पर पानी लाने जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है