पटेढी बेलसर. वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल के पैतृक गांव नगवां में पावर सब स्टेशन बनाया जायेगा. शुक्रवार को ग्रिड बनाने के लिए चयनित भूमि का सीमांकन सह मापी कार्य अंचल अमीन प्रिंस सिंह ने किया. बताया गया कि करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा होने से नगवां के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के मनोरा, मिश्रौलिया, अफजलपुर एवं सोरहत्था पंचायतों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी. वर्तमान में इन चारों पंचायतों में पटेढी गांव स्थित उप ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जाती है. जो इन पंचायतों से काफी दूर है.
10 करोड़ की आयेगी लागत
कनीय विद्युत अभियंता आदर्श ने बताया कि नया पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए नगवां गांव स्थित डीहवारणी खेल मैदान की 80 डिसमिल सरकारी भूमि का अधिग्रहण किया गया है. 33/11 केवी पावर सब स्टेशन का टेंडर महा लक्ष्मी इंटरप्राइजेज को मिला है. पावर सब स्टेशन के निर्माण में लगभग 10 करोड़ की लागत आयेगी. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस उप ग्रिड से चार पंचायतों की बिजली आपूर्ति की जायेगी. नगवां गांव निवासी संवेदक राजीव पटेल ने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. भूमि सीमांकन के दौरान साइड इंचार्ज रूपेश मोहन, मुखिया प्रतिनिधि विंदा प्रसाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि क्रांति पटेल, जदयू नेता इंदल सिंह, डॉ सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है