देसरी. चकमहमद गांव में प्रजापति समाज के जिला समागम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी प्रखंडों से समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ व युवा इकाई के सदस्यों ने समाजसेविका कैलशिया देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता, संगठनात्मक एकता और पारस्परिक सहयोग का संदेश दिया गया. सभा में समाज के वरिष्ठजनों के साथ युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि प्रजापति समाज आज भी अपनी परंपराओं और मूल्यों के प्रति समर्पित है. कार्यक्रम में डॉ अवधेश कुमार, बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष नारद पंडित, पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश पंडित, जिला अध्यक्ष श्री अशोक पंडित, जिला सचिव दिनेश पंडित, जिला संगठन सचिव विश्वनाथ पंडित, कांग्रेस युवा नेता रंजीत पंडित, राजद नेता सुजीत पंडित, भाजपा नेत्री शीला प्रजापति, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ टीएन पंडित, डॉ अनूप कुमार, डॉ केडी सुरेंद्र पंडित, गुड्डू पंडित, संत योगेन्द्र शरण नाथ, जिप सदस्य मोहित पासवान, विनोद राय, हरेंद्र राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है