प्रेमराज. शिव हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भगवान शिव व हनुमान की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. पिछले दिनों नवनिर्मित शिव-हनुमान मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठान को लेकर वाया नदी घाट से लगभग 1001 कुवांरी कन्याएं सहित आसपास की श्रद्धालु महिलाओं ने जलभरी व कलशयात्रा की थी. कलश यात्रा के बाद विधि विधानपूर्वक प्राणप्रतिष्ठा की गयी. प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व भगवान शिव व हनुमान के प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. कहा जाता है कि भगवान की भक्ति मनुष्य को शांति प्रदान करती है. इसके लिए कई मार्ग है. उन्हीं मार्गों की बदौलत लोग भगवान से अपनी मुरादें मांगते हैं. ज्ञात हो कि गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई शमसुद्दीन पंचायत स्थित पिरोई बैंक के निकट नवनिर्मित शिव हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पिरोई राम-जानकी मंदिर बड़ी पिरोई मठ , राम-जानकी मंदिर छोटी पिरोई, मनोकामना सिद्धी शिव हनुमान मंदिर ब्लॉक कार्यालय प्रेमराज चौक, सर्वेश्वर धाम मंदिर रूसुलपुर कोरीगांव एवं छितरौली व मनोकामना नाथ शिव मंदिर पिरोई घाट पर प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. आचार्य पंडित परमानंद शास्त्री ने भगवान शिव व हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा किय. जिसमें हाथी, घोड़े, बैंड, बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी जिसमें स्थानीय मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मंदिर के पुजारी बेबी सिंह, रजत कुमार, नीतू देवी, धर्मेंद्र कुमार, रिंकू देवी, शंकर प्रसाद सिंह, पूनम देवी, रितेश कुमार, जूही देवी, अभिमन्यु कुमार, निशू देवी, मुकेश कुमार, सुनिता देवी, अभिलाषा सिन्हा, शंभु कुमार, प्रेम विकास कुमार, पवन कुमार, सुमन कुमार, अमन कुमार, आलोक पटेल, राजीव कुमार, पिंटू पटेल, सन्नी कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है