गोरौल. गोरौल चौक स्थित शिव मंदिर के पुजारी की मौत भगवानपुर में सड़क दुर्घटना में हो गयी है. मृतक पुजारी रामबाबू दास मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के निवासी थे और बहुत दिनों से शिव मंदिर में रहकर पूजा पाठ किया करते थे. चौथे सोमवारी को लेकर वह पहलेजा घाट जल लेने गए थे. जल लेकर लौटने के दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर के आस-पास किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के कारण उनकी मौत हो गयी. इनकी मौत की सूचना से आस पास के लोगों में शोक व्याप्त हो गया है. लोगों का कहना है कि पुजारी अच्छे स्वभाव और मृदुभाषी थे. भगवान शिव के सच्चे भक्त थे. भगवान शिव के जल अर्पित करने के लिए जल लेने पहलेजा घाट गये थे. लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है