हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा में शराब मामले में बंद एक कैदी की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों को मिली, आक्रोशितों ने महनार में जाम कर हंगामा किया. महनार के मदन चौक और पटेल चौक पर टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन किया.
मृतक अशोक चौधरी महनार थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमाली गांव का रहने वाला था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी व घर के अन्य सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अशोक का शव देख परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल था. इस संंबंद में सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते मंगलवार को महनार थाने की पुलिस अशोक को घर से गिरफ्तार कर महनार थाना लेकर आई थी. अगले दिन कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी. गुरुवार की रात पुलिस ने घर पर सूचना दी थी कि अशोक की तबीयत खराब है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही अशोक के परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. जहां देर रात इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई. घटना के बाद महनार के पटेल चौक एवं मदन चौक पर लोगों ने हंगामा किया. जिसे देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बद तैनात किया गया.मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया गया पोस्टमार्टम
आरोपित अशोक चौधरी महनार थाना से कांड संख्या 34/25 के तहत जेल भेजा गया था. इस पर पूर्व से भी शराब से संबंधित तीन मामले दर्ज थे. इसकी मौत के बाद आवश्यक कार्रवाई के साथ ही सदर अस्पताल में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिमा गुप्ता की निगरानी शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बंदी को गुरुवार की शाम जेल लाया गया था, जिसकी तबीयत खराब देखते हुए जेल पर से ही इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जो गार्ड इसे लेकर जेल पहुंचे थे, उन्ही से बंदी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह में उसकी मौत हो गई. आवश्यक कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.रुपक कुमार, जेल अधीक्षक, हाजीपुर मंडल कारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है