हाजीपुर.
मंडल कारा से कोर्ट में पेशी के लिए लाये जाने वाले कैदी वाहन को कोर्ट परिसर में एक ही स्थान पर लगे दो ट्रांसफाॅर्मर के समीप प्रत्येक कार्य दिवस को खड़ा कर दिया जाता है. इससे कैदियों के जीवन पर खतरा मंडराता रहता है. भीषण गर्मी में ट्रांसफाॅर्मर पर अधिक लोड होने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. पिछले वर्ष 13 मार्च को पटना कोर्ट में ट्रांसफाॅर्मर में धमाका होने से एक वकील की जान चली गयी थी. उसके बाद ट्रांसफाॅर्मर के समीप बैठने आदि पर पाबंदी लगायी गयी थी. हालांकि, वैशाली जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि तेज धूप की वजह से पावर हाउस में लगे बड़े-बड़े ट्रांसफॉर्मर काफी गर्म हो जाते हैं, जिसके कारण समय-समय पर बिजली काट दी जाती है. इस स्थिति में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है.स्टेडियम में पार्क की जा सकती है गाड़ी
इन दिनों समाहरणालय परिसर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम पार्किंग स्थल बना रहता है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचने वाले पदाधिकारी व आम लोग अपने चार पहिया वाहन को स्टेडियम में पार्क करते हैं. इस स्थिति में कैदी वाहन को भी स्टेडियम में पार्क किया जा सकता है. जहां से कैदी को पेशी के लिए कोर्ट के जाया जा सकता है. इससे हादसे की आशंका नहीं रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है