24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सड़क हादसों में घायलों को अतिशीघ्र मिले प्राथमिक उपचार : एसडीओ

जंदाहा थाना परिसर में बुधवार को एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं जनता व पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करना रहा

हाजीपुर. जंदाहा थाना परिसर में बुधवार को एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं जनता व पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करना रहा. बैठक में एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, बीडीओ, सीओ, इओ जंदाहा, थानाध्यक्ष जंदाहा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं व्यवसायी उपस्थित रहे.

बैठक की शुरुआत जंदाहा बाजार क्षेत्र में बढ़ती चोरी, छिनतई एवं आपराधिक घटनाओं की समीक्षा से हुई. एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पुलिस बल बाजार एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त को और अधिक प्रभावी बनाए. सभी सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

नवगठित बाजार सुरक्षा समिति को किया गया सक्रिय

बैठक में नवगठित बाजार सुरक्षा समिति को भी औपचारिक रूप से सक्रिय किया गया. यह समिति स्थानीय प्रतिष्ठानों, प्रशासन एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर बाजार क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम एवं सतर्कता बढ़ाने का कार्य करेगी. इसके माध्यम से स्थानीय व्यापारी भी स्वेच्छा से पुलिस को सतर्कता में सहयोग प्रदान करेंगे.

सड़क दुर्घटनाओं पर विशेष चर्चा की गई. एसडीओ किसलय कुशवाहा ने कहा कि गोल्डन आवर के भीतर इलाज मिलने से अधिकतर दुर्घटना पीड़ितों की जान बचायी जा सकती है. इसी के मद्देनजर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी जंदाहा को निर्देशित किया गया कि सभी दुर्घटनाओं में शीघ्रतम प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाया तथा अस्पताल में इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्यवस्था को मजबूत किया जाय.

पुलिसकर्मियों को दें प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

इसके अतिरिक्त, एक महत्त्वपूर्ण निर्णय के तहत पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया है. चिकित्सा प्रबारी द्वारा विशेष सत्र आयोजित कर पुलिस बल को सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों को प्रारंभिक सहायता प्रदान करने का प्रशिक्षित किया जाएगा. यह पुलिस को प्रथम प्रतिक्रिया दल के रूप में सशक्त करेगा.

ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी जंदाहा और थानाध्यक्ष को संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि बाजार में अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके. अंचलाधिकारी को सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटवाने की जिम्मेदारी दी गई.

बैठक के अंत में एसडीएम महुआ ने सभी पदाधिकारियों को आगाह किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. पुलिस, चिकित्सा पदाधिकारी एवं नगर निकाय सभी आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और उत्तरदायी बनाए रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel