24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बेलसर पीएचसी की छत से टपकता है बारिश का पानी

बेलसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है

पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड के बेलसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. अस्पताल भवन के छत की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि बरसात के दिनों में लगभग हर कमरे से पानी टपक रहा है. ओपीडी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, मेडिसिन स्टोर, दवा वितरण कक्ष समेत सभी कमरों के छतों से लगातार पानी टपकता रहता है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल भवन के छत की प्लास्टर जगह-जगह से टूट कर गिर रहा है और सरिया दिखाई देने लगा हैं. हालात यह हैं कि कई बार प्लास्टर टूट कर गिरते समय स्वास्थ्यकर्मी बाल-बाल बच गये हैं. अगर जल्द ही मरम्मत कार्य नहीं कराया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2008 में इस अस्पताल भवन का निर्माण प्रखंड कार्यालय के समीप कराया गया था. लेकिन निर्माण के समय अभियंताओं की उचित निगरानी नहीं होने की वजह से भवन की गुणवत्ता पर समझौता किया गया. खासकर छत का निर्माण निम्न स्तर का रहा, जिससे मात्र 17 वर्षों में ही यह पूरी तरह जर्जर हो चुका है. बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. पानी टपकने के कारण फर्श पर फिसलन हो जाती है, जिससे इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीजों को चलने में काफी कठिनाई होती है. दवाइयों के भीग जाने की भी आशंका बनी रहती है. दवाओं को बचाने के लिए स्टोर कीपर तिरपाल की व्यवस्था रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel