24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : रामचरित मानस संसार का सर्वश्रेष्ठ काव्यग्रंथ

गोस्वामी तुलसीदास की 528वीं जयंती पर गुरुवार को साहित्यिक संस्था किरण मंडल (पुराना) के तत्वावधान में शहर के बागमली स्थित बेटी विद्यायन के राष्ट्रकवि दिनकर सभागार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.

हाजीपुर.गोस्वामी तुलसीदास की 528वीं जयंती पर गुरुवार को साहित्यिक संस्था किरण मंडल (पुराना) के तत्वावधान में शहर के बागमली स्थित बेटी विद्यायन के राष्ट्रकवि दिनकर सभागार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तुलसीदास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा के साथ-साथ कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने की और संचालन कोषाध्यक्ष मणिभूषण प्रसाद सिंह अकेला ने किया. समारोह की शुरुआत गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने तुलसीदास को भारत का महान संत, कवि और भाग्यविधाता बताया. साहित्यकार आशुतोष सिंह ने रामचरितमानस को विश्व का सर्वोत्तम आध्यात्मिक ग्रंथ बताते हुए चौपाइयों का सस्वर पाठ किया. गुरु वशिष्ठ विद्यायन की छात्राओं आकृति और आर्या झा ने अंग्रेजी में तुलसीदास के जीवन पर धारा प्रवाह भाषण देकर सभी को प्रभावित किया. समारोह के दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी हुई, जिसकी शुरुआत डॉ अशोक कुमार सिंह की कविता से हुई. डॉ शिवबालक राय प्रभाकर ने अपनी रचना से तालियां बटोरीं. बज्जिका कवि मणिभूषण प्रसाद सिंह अकेला ने तुलसीदास पर लिखी रचना ”आत्मा के अंगना में हुलसी के लल्ला बन के…” सुनाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. वरिष्ठ कवि सीताराम सिंह और हरिविलास राय ने अपनी गजलों से समा बांधा. डॉ नंदेश्वर प्रसाद सिंह ने हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से लोगों को खूब हंसाया. अखौरी चंद्रशेखर, सुनील कुमार सहित कई कवियों ने सराहनीय प्रस्तुति दी. मौके पर मणिभूषण प्रसाद सिंह अकेला को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अर्पणा, लाडी, सुनिता, हर्ष, आशी, खुशी सहित अनेक छात्र-छात्राएं व साहित्यप्रेमी मौजूद थे. अंत में संस्था के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel