हाजीपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच टिकट जांच अभियान के तहत 20.57 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर रिकॉर्ड स्थापित किया है. मंडल द्वारा लगातार चलाये जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत लाखों यात्रियों की जांच की गयी. मंडल के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में 66 हजार 780 अनियमित यात्रियों से 4.35 करोड़, मई में 61 हजार 565 मामलों से 4.36 करोड़, जून में एक लाख एक हजार 517 मामलों से 7.18 करोड़ और जुलाई में 79 हजार 136 मामलों से 4.67 करोड़ रुपये की वसूली की गयी. कुल मिलाकर चार महीनों में तीन लाख नौ हजार 998 मामलों की जांच कर 20.57 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी. इस सफलता पर सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने कहा कि यह केवल टिकट जांच नहीं, बल्कि अनुशासन निर्माण का अभियान है. हमारी टीम ने जो निष्ठा और समर्पण दिखाया, वह प्रशंसनीय है. आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान और अधिक सघनता से जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि टिकट निरीक्षक केवल जांचकर्ता नहीं हैं, बल्कि रेलवे की गरिमा को बनाए रखने वाले सच्चे प्रहरी हैं. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें. यह नियम पालन ही नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में जिम्मेदारी भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है