23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हाजीपुर का राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित

हाजीपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार वर्मा को दाखिल खारिज में घूसखोरी और इसके लिए बिचौलिये को माध्यम बनाने के आरोप में डीएम ने सस्पेंड कर दिया, इस संबंध में समाहरणालय से निलंबन आदेश जारी कर दिया गया

हाजीपुर. हाजीपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार वर्मा को दाखिल खारिज में घूसखोरी और इसके लिए बिचौलिये को माध्यम बनाने के आरोप में डीएम ने सस्पेंड कर दिया. इस संबंध में समाहरणालय से निलंबन आदेश जारी कर दिया गया. बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के सुसंगत नियमों के तहत तत्काल प्रभाव आरोपित अंचल कर्मचारी को निलंबित किया गया है.

मालूम हो कि डीएम को 14 मई को सूचना मिली थी कि हाजीपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार वर्मा द्वारा बिचौलिए के माध्यम से दाखिल खारिज में घूसखोरी की जा रही है. सूचना मिलने पर डीए ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया और 14 मई की शाम में ही शुभई चौक स्थित साइबर कैफे में छापेमारी की गई. जांच टीम में में एडीएम (विभागीय जांच), एसडीएम हाजीपुर तथा अंचल अधिकारी हाजीपुर शामिल रहे. छापामारी के समय बिचौलिया भाग खड़ा हुआ, लेकिन उसकी दुकान खुली रह गए और उसका लैपटाप, मोबाइल एवं अन्य कागजात जांच टीम द्वारा जब्त कर लिया गया.

परिवादी ने डीएम से की थी शिकायत

परिवादी नियाज खान ने डीएम को आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी कि दाखिल खारिज के लिए पे फोन के माध्यम से 27 हजार रुपए की रिश्वत ली गयी है और दोबारा 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है. दुबारा पैसा नहीं देने पर दाखिल खारिज में आपत्ति डाल दी गई है, दाखिल खारिज नहीं किया जा रहा है. जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित हो गया, जिसके बाद हाजीपुर के अंचलाधिकारी द्वारा संबंधित बिचौलियों एवं संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध सदर थाना, हाजीपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके बाद डीएमने सुबोध कुमार वर्मा, राजस्व कर्मचारी, हाजीपुर अंचल को निलंबित कर दिया है. डीएम ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी और कर्मियों में कर्तव्य के प्रति निष्ठा और शुचिता जरूरी है. भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रशासन जीरो टालरेंस की नीति पर आगे भी चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel