महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में लहरियाकट बाइक ड्राइव करने के दौरान एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पुरानी बाजार में ऑटो से साइड लेने के दौरान बाइक सवार युवक लहरियाकट मारकर आगे निकलना चाहा. तभी बाइक का अगला चक्का स्लिप कर जाने के कारण वह बाइक के साथ दूर गिर कया गया. इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक बेहोश होने के कारण नाम पता नहीं बता पाया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है