Road Accident: हाजीपुर. वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में एनएच 22 पर गोड़िया सब्जी मंडी के पास गुरुवार तड़के एक कार की ट्रक से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे का शिकार हुई कार बारात से लौट रही थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोना हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया है.
सड़क पर खड़े ट्रक से हुई टक्कर
गुरुवार अहले सुबह मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 22 पर गोरौल थाना क्षेत्र के गोड़िया सब्जी मंडी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. गोड़िया चमन गांव से मुजफ्फरपुर के हथौड़ी गांव बारात में गई आल्टो कार, जिसमें छह लोग सवार थे, वापस लौटते समय एक खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई. कार को सरोज कुमार पटेल चला रहे थे. हादसे में सरोज और आगे की सीट पर बैठे मनोहर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में पीछे बैठे चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
घटना के बाद बारात की दूसरी गाड़ी और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को कार से निकाला और हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही गोरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण कार ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR