22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गल्ला व्यवसायी की हत्या के विरोध में जाम की सड़क, बाजार रखा बंद

महुआ थाना क्षेत्र के गोला रोड में गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की शनिवार शाम में गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में दूसरे दिन व्यवसायियों ने जोरदार हंगामा किया

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गोला रोड में गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की शनिवार शाम में गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में दूसरे दिन व्यवसायियों ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान सड़क से थाना परिसर तक घंटों हंगामा होता रहा. स्थिति गंभीर देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि, बाद में समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया. लेकिन, हत्या के विरोध में पूरे दिन महुआ बाजार की दुकानें बंद रहीं.

व्यवसायी का शव सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद महुआ पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान व्यवसायियों ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. इसके कुछ देर बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने गांधी चौक, थाना चौक तथा वाया नदी पुल पर वाहनों को रोककर सड़क जाम कर दिया.

विधायक डॉ मुकेश रोशन ने सरकार पर साधा निशाना

व्यवसायी के हत्या की सूचना पर महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन पहुंचे और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है और अपराधियों की सरकार है. उन्हाेंने कहा कि घटना के बाद से अब तक कई बार मैंने डीएम-एसपी से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठन एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ बाजार की सुरक्षा के लिए डायल 112 की तैनाती करने को कहा है. इसके बाद मृतक के पुत्र डाॅ राहुल को पिस्टलधारी सुरक्षा कर्मी का मुहैया करा दी गयी है.

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बना बुरा हाल

हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं इनका रो रोककर बुरा हाल है. मृतक के चचेरे भाई चिकित्सक डाॅ महेश चौधरी, फार्मासिस्ट मदन जायसवाल, संवेदक शिपु चौधरी के साथ अन्य ने बताया कि व्यवसायी काफी मिलनसार और विचार के धनी थे. मृतक की पत्नी और पुत्रवधु के साथ ही 10 वर्षीय पौत्र का रो-रोकर बुरा हाल है.

राहुल को पिस्टल के बट से मारकर किया था घायल

व्यवसायी के साथ लूटपाट के बीच दुर्व्यवहार भी किया जा रहा था, इसी दौरान पुत्र डाॅ राहुल कुमार पहुंचे. राहुल पहुंचते ही बोले कि जितना पैसा चाहिए दे रहे हैं, कुछ मत कीजिए. तभी अपराधियों ने राहुल को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और पिता विनोद चौधरी के सीने में गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. इसके बाद अपराधी पिस्टल लहलहाते हुए भाग निकले. लेकिन इसमें से आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिससे डीआइयू की टीम शनिवार को ही अपने साथ ले गयी.

पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर उठाया सवाल

व्यवसायियों ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है. वही विधायक डा. मुकेश रौशन, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, जागेश्वर राय, डा. महेश चौधरी, सभापति नवीनचंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, संजय गुप्ता, श्रीभगवान चौधरी, ब्रजेश पटेल के साथ अन्य लोगों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पुलिस ने अपराधियों के परिजनों को उठाया

हत्या के बाद एक्शन में आई महुआ पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी में जुट गई है. इस दौरान एक आरोपित के परिजनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है. वहीं, दूसरे आरोपित के बीते वर्ष महुआ के मधौल में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना में शामिल होने की बात कही जा रही है.

आश्वासन के बाद हटा जाम

आक्रोशित आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. इसी दौरान पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, लोजपा के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, जागेश्वर राय,पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर यादव, प्रेम शंकर कुमार, प्रो.अरुण गुप्ता के साथ अन्य लोग थाना पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन अबिलंब अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान आक्रोशित लोग भी थाना पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. जहां अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, बीडीओ संजीत कुमार आदि पदाधिकारियों ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग शांत होकर वापस लौट गए. तब जाकर करीब दो घंटे बाद बाजार की स्थिति सामान्य हो गई और गाड़ियों का परिचालन भी नियमित रूप से शुरू हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel