23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 12.56 लाख से एसडीओ रोड में शुरू हुई सड़क व नाले की मरम्मत

सभापति व वार्ड पार्षद ने स्थानीय महिला से कराया निर्माण कार्य का शुभारंभ, वर्षों से जर्जर स्थिति में था एसडीओ रोड, नाला हो चुका था क्षतिग्रस्त

हाजीपुर.

हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 स्थित एसडीओ रोड की वर्षों से बदहाल जर्जर सड़क और क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत का कार्य रविवार को शुरू हो गया. करीब 12 लाख 56 हजार 900 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण के साथ-साथ नाले की मरम्मत की योजना को अमलीजामा पहनाया गया. सड़क और नाला निर्माण के कार्य का शुभारंभ नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी और वार्ड पार्षद संध्या रानी ने स्थानीय महिला उषा देवी से कराया.

निर्माण कार्य शुभारंभ के अवसर पर सभापति ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात के मौसम में एसडीओ रोड के नाले में एक बुजुर्ग और एक बच्चा गिर गये थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद नगर परिषद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्थायी रूप से नाले पर स्लैब डलवाया था. लेकिन अधिक ट्रैफिक के चलते स्लैब टूट गया और खतरा फिर से बढ़ गया. इसकी शिकायत लोगों से मिली थी, लेकिन अब नाला पर स्लैब रखने की स्थिति नहीं थी. उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अब नाले की स्थायी मरम्मत के साथ-साथ सड़क को भी पीसीसी से बनाया जा रहा है. पीसीसी सड़क व नाला निर्माण का कार्य एसडीओ रोड में मो मोइन अहमद के घर तक कराया जा रहा है. अब यहां फिर से दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी. सभापति ने कहा कि हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के विकास व सौंदर्यीकरण के विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं. जर्जर सड़क व नाला के निर्माण का कार्य भी कराया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान मोहल्ले के दर्जनों लोग मौजूद रहे. उपस्थित लोगों में रवि रंजन, मिथिलेश कुशवाहा, ज्योति, समाजसेवी रामु कुमार सहनी, हर्ष राज, राजकुमार, गोपाल, मो शमशेर, चंद्रमौलि, वीरचंद्र पटेल समेत कई स्थानीय निवासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel