हाजीपुर. सोमवार से रुक-रुककर हो रही बारिश ने हाजीपुर शहर की स्थिति को पूरी तरह से बदहाल कर दिया है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की सड़कें नहर में तब्दील हो गयी हैं. गांधी चौक, अस्पताल रोड, सिनेमा रोड, सुभाष चौक और रामप्रसाद चौक सहित अधिकांश क्षेत्रों की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. दो दिनों की बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था और जल निकासी की तैयारियों की पोल खोल दी है. गांधी चौक से अस्पताल रोड तक का इलाका जलमग्न हो चुका है, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने भी पानी जमा हो गया है. इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कीचड़ और पानी के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. बारिश के पानी के साथ-साथ कीचड़ भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है. सड़कों पर कीचड़ जमा होने से खासकर दोपहिया वाहन चालकों को फिसलने और दुर्घटना का डर बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की उड़ाही सही से नहीं हुई है. सबसे बड़ी समस्या नालों पर अतिक्रमण है. कई दुकानदारों ने नालों पर ही दुकानें सजा रखी हैं, जिससे नाले जाम हो गए हैं. पानी निकासी का कोई प्रभावी साधन नहीं होने से जलजमाव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है.
अतिक्रमण बन रहा जलजमाव का कारण
नगर परिषद द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण व शहर में स्वच्छता और सफाई के नाम पर नगर परिषद करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है. राजेंद्र चौक से गांधी चौक, राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड, अस्पताल रोड से थाना चौक के बीच नालों के ऊपर कई दुकानदारों का कब्जा है. कई दुकानदारों ने तो नालों के ऊपर अपनी दुकान ही खोल रखी है. सुबह से लेकर शाम तक नाले के ऊपर दुकानदारी करते हैं और रात होते ही नालों पर ही सामान बांध कर घर चले जाते हैं. इस कारण नालों की नियमित सफाई नहीं हो पाती है. मालूम हो कि नालों के ऊपर अतिक्रमण करना गैरकानूनी है. इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. बावजूद इसके शहर के नालों के ऊपर कई अस्थायी व स्थायी दुकानदारों का कब्जा है. ऐसे में नाली व नालों की सफाई नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को जलजमाव से परेशान होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है