हाजीपुर. शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश थमने का नाम नही ले रही है. रविवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश से शहर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी. शहर के अस्पताल रोड, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक समेत कई जगहों पर दुकानों में बारिश का पानी भर गया. शहर के कई सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया. वहीं नालों का गंदा पानी दुकानों में घुस जाने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. सुबह से हो रही रुक -रुक बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर है. शहर के राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड, गांधी चौक से थाना चौक तक की सडकें झील तब्दील हो गयी. जल जमाव के कारण शहर के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड व गांधी चौक से थाना चौक के बीच घुटने भर पानी जमा होने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. कचहरी रोड में बनी नगर परिषद की दुकान के नीचे नाला खुला हुआ है. जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. पानी से निकलने वाली दुर्गंध ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. नगर परिषद द्वारा बारिश से पहले किए गए दावे धरातल पर खोखले साबित होते दिखे रहा है. प्रधान डाकघर, रजिस्ट्री ऑफिस, कचहरी परिसर समेत अन्य जगहों पर जल जमाव हो गया है.
नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
स्थानीय लोगो ने बताया कि नगर परिषद नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है, जिसके कारण शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. सबसे बुरा हाल राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड, गांधी चौक से थाना चौक के बीच का है. वहीं, निचले इलाकों में तो हाल और भी बुरा है. लोगो ने बताया कि अतिक्रमण व नालों की नियमित सफाई नहीं होने से जल जमाव की समस्या पैदा होती है. जिसके कारण कीचड़ व दुर्गंधयुक्त पानी से होकर लोगों गुजरना पड़ता है. जिस तरह के हालात हैं, अगर बारिश लगातार हुई तो शहर के अधिकतर इलाकों में लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ेगा.
सदर अस्पताल में जामा पानी से मरीजों की बढ़ी परेशानी
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के समीप जमा पानी के कारण सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों उठानी पड़ रही है. जिसको लेकर मरीज के परिजन स्वास्थ्य विभाग के इस व्यवस्था को कोस रहे है. दबी जुबान कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि हमेशा बारिश में जल जमाव हो जाता है. जिसके कारण इलाज कराने पहुंचे मरीजों को परेशानी होती है. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसके कारण मरीज को एवं स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है