राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुर में मशाल विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, लंबी कूद, वॉलीबॉल, फुटबॉल, दौड़ एवं साइकिलिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया. वॉलीबॉल में सचिन कुमार, करण कुमार, रोशनी कुमारी व रविता कुमारी, दौड़ में प्रीति, क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी, कबड्डी में सुमन कुमारी व अंशु कुमारी और साइकिलिंग में अमन कुमार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इन सबका अगले स्तर के लिए चयन किया गया़ छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार एवं मुखिया उमेश रजक ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में शामिल सभी 105 बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय सभी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. अपने गांव समाज एवं छात्र-छात्राओं की प्रगति एवं उन्नति के लिए जो भी सुविधा सरकार प्रशासन विभागीय स्तर से प्राप्त होती है, उनके अतिरिक्त भी सारी व्यवस्थाएं अपने स्तर से करेंगे. सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी रुचि से भाग ले और अपने स्तर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. इस मौके पर शिक्षक विजय कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, धनंजय कुमार, लोकनाथ कुमार, बृजकिशोर कुमार खेल प्रभारी, अनुनय अमन संयोजक मशाल, प्रह्लाद कुमार, गुंजा प्रियदर्शी, आराधना क्रीडा पर्यवेक्षिका सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है