24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : देवघर में हुई सड़क दुर्घटना में सहदेई के किशोर की मौत

देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रही बस की ट्रक से भीषण टक्कर में नयागांव पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी 14 वर्षीय किशोर शिवराज कुमार उर्फ पीयूष की मौत हो गयी.

सहदेई बुजुर्ग. देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रही बस की ट्रक से भीषण टक्कर में नयागांव पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी 14 वर्षीय किशोर शिवराज कुमार उर्फ पीयूष की मौत हो गयी. मृतक सुनील पंडित का पुत्र था. घटना सोमवार की सुबह लगभग 5.30 बजे की है. हादसा देवघर-हंसडीहा मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ. शिवराज अपनी मां रीता देवी और मामा रवि पंडित (चकौसन निवासी) के साथ तीसरी सोमवारी के अवसर पर देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में शिवराज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां और मामा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. पिता सुनील पंडित, चाचा अनिल पंडित व ग्रामीण मनोज पंडित, मो. सिकंदर और मो. जुनैद के साथ देवघर सदर अस्पताल पहुंच गये. वहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाने की तैयारी की जा रही है. घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं.

दो भाइयों में छोटा था शिवराज

मृतक शिवराज उर्फ पीयूष दो भाइयों में छोटा था. वह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नयागांव पश्चिमी में कक्षा नौंवी का छात्र था. पिता सुनील पंडित महनार बाजार में एक इलेक्ट्रिक का दुकान चलाते हैं. बताया गया कि मृतक शिवराज उर्फ पीयूष की मां और मामा के साथ गुरुवार को ट्रेन से देवघर गया था. सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद बाबा बासुकीनाथ धाम जा रहा था. जाने के दौरान यह घटना हुई. घर पर दादी, दादा रामप्रवेश पंडित समेत अन्य परिजनों का रो-रो के हाल बेहाल बना हुआ है. घटना से नागपंचमी का त्योहार मातम में बदल गया. घटना को लेकर विधायक प्रतिमा कुमारी, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ गुप्ता ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.

समाजसेवी अभिमन्यु राय, प्रमुख ममता कुमारी, मुखिया रीता देवी, सुनील महतो, जिला पार्षद उपेंद्र राय, लोजपा आर के नेता अजय पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीन कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel