लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट की गयी है. इस संबंध में घायल की पत्नी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी करायी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में सुरेश मल्लिक की पत्नी रिंकू देवी ने बताया है कि वह लालगंज नगर पंचायत में एनजीओ के तहत सफाईकर्मी का काम करती हैं. शनिवार की सुबह अताउल्लाहपुर मठ के पास झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान आरोपित योजनाबद्ध तरीके से मारपीट करने लगे. उन्होंने बाल पकड़ कर घसीटते हुए जमीन पर पटक दिया. मारपीट की घटना की जानकारी पति को हुई तो वे दौड़कर बचाने आये. इस पर आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है