सराय. सराय थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिशौनी प्रबोधी प्रांगण में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर 10 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी गयी. यह छात्रवृत्ति एसबीआइ फाउंडेशन एवं बायफ संस्था की ओर से ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत दिया गया. इसके साथ ही विद्यालय को खेलकूद की विभिन्न सामग्री भी प्रदान की गयी. परियोजना प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव गौतम ने छात्रों को छात्रवृत्ति का सदुपयोग करने की सलाह दी और कहा कि यह आर्थिक सहायता छात्रों के शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने ग्राम सेवा परियोजना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. कार्यक्रम में स्थानीय अभिभावक, शिक्षकगण एवं ग्राम सेवा परियोजना की टीम की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है