वैशाली. वैशाली के बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. बुद्ध अस्थिकलश की निगरानी के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है, जो पूरे परिसर और अस्थिकलश की 24 घंटे निगरानी कर रहा है. सीओ सुष्मिता आनंद एवं थानाध्यक्ष रविंद्र पॉल ने गुरुवार को स्तूप परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया की स्तूप के चारों द्वार, पूरे परिसर के साथ दोनों मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसमें 64 पुरुष और 10 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस बल द्वारा स्तूप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी की जा रही है. गेट नंबर एक और दो पर सुरक्षा बल सभी आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं. हालांकि, कुछ अपरिहार्य कारणों से संग्रहालय आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है