हाजीपुर. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए पदाधिकारियों की एक टीम सोमवार को राघोपुर पहुंची. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर रामबाबू बैठा के साथ प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन आकाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं अंचलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित निचले इलाकों का दौरा किया. बताया गया कि चकसिंगार पंचायत जुड़ावनपुर बरारी के वार्ड एक से लेकर छह एवं अन्य कुछ निचले इलाकों में पानी का प्रवेश देखते हुए पर्याप्त संख्या में नावों का परिचालन कराया जा रहा है. आम जनजीवन अभी सामान्य है. मेडिकल टीम एवं पशु चिकित्सा मोबाइल टीम द्वारा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है. आवश्यकता को देखते हुए पशु चारा की भी उपलब्धता रखी गई है, जिसे समय व आवश्यकता अनुसार वितरण किया जाएगा. एसडीआरएफ की टीम भी संबंधित क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता व मुस्तैदी के साथ प्रतिनियुक्ति है. बताया गया कि ग्रामीण संपर्क पथ अभी आवागमन की दृष्टि से चालू है. प्रशासन सतर्क है एवं लगातार स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है