24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सिल्की को प्रथम स्थान

वैशाली महिला महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व तंबाकू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हाजीपुर.

वैशाली महिला महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व तंबाकू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्राओं ने मिलकर तंबाकू का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली.

इस मौके पर प्राचार्य प्रो अलका ने बताया कि विश्व तंबाकू दिवस मनाने का उद्देश्य धूम्रपान करने वालों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना और युवाओं को आदत शुरू करने से रोकना है. जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू नियंत्रण उपायों को बढ़ावा देकर तंबाकू विरोधी दिवस तंबाकू से संबंधित बीमारियों के बोझ को कम करने और एक स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डा. शिंगला प्रभा द्वारा निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राएं प्रतिभागी हुईं.

निबंध प्रतियोगिता में अमरीन अव्वल

पोस्टर प्रतियोगिता में सिल्की सिंह को प्रथम स्थान, संध्या कुमारी को द्वितीय स्थान तथा सृष्टि कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वही निबंध प्रतियोगिता में अमरीन बानो को प्रथम स्थान, सिल्की को द्वितीय स्थान तथा अनुष्का कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अन्य प्रतिभागियों में हजरत जहां, आरती कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, कोमल कुमारी, साजिया परवीन के द्वारा भी सराहनीय पोस्टर प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षक डा. रेशमा सुलताना, डा. इस्माइल, डा. प्रीति कुमारी, शिक्षकेतर कर्मी में महेश राय, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार, साहिल, मुन्ना, विजय कुमार सिंह, अभिनव कीर्ति, कृष्णा, सुलेखा एवं अन्य छात्राएं शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel