वैशाली. थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए कैंप लगया गया. इस दौरान नोटिस के आधार पर पहुंचे दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनाते हुए छह मामलों को ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया. कैंप की अध्यक्षता सीओ शुष्मिता आनंद ने की. सीओ ने बताया कि कैंप में नोटिस के आधार पर पहुंचे दोनों पक्षों के कागजातों का अवलोकन करने और आपसी सहमति बनाने के बाद कुल छह मामलों को मौके पर निपटारा कर दिया गया. पूर्व से प्राप्त शेष मामले तथा नये मामलों में नोटिस जारी कर अगले शनिवार को आयोजित कैंप में दोनों पक्षों को कागजात के साथ बुलाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है