हाजीपुर. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोनपुर रेल मंडल की ओर से एक अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों एवं कॉलोनियों में श्रमदान अभियान चलाया गया. इस अभियान में अधिकारी, रेलकर्मी और सफाईकर्मी शामिल हुए. स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता, सुरक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया गया. सोनपुर स्टेशन पर सफाईकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारों और यात्रियों को स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही यह सभी वर्गों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक अमित शरण ने किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर यदि हम अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हो जाएं, तो यही सच्ची राष्ट्रसेवा होगी. रेलवे की गरिमा बनाए रखने के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. यह अभियान स्वच्छ, जागरूक और उत्तरदायी रेल परिवेश के निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है