24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध नियंत्रण को लेकर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की हुई विशेष जांच

जिले में पिछले कुछ दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक थाम के लिए, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में चुस्ती-दुरुस्ती को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है.

हाजीपुर. जिले में पिछले कुछ दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक थाम के लिए, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में चुस्ती-दुरुस्ती को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है. इसके साथ ही एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर बैंकों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है.

शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में विभिन्न बैंक एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में जांच की गयी. जांच के दौरान ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों, गार्डों की तैनाती व प्रवेश-निकास की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस ने बैंक प्रबंधन को बताया कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखें और समय-समय पर रिपेयरिंग कराएं, वहीं सीसीटीवी कैमरा का रिकार्डिंग कम से कम एक महीने तक सुरक्षित रखें, ताकि जरूरत पडने पर उसकी जांच की जा सके. जांच के दौरान बैंक अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर पुलिस ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत थाने सूचना दे. इसके अलावा, साइबर अपराधों से बचने के लिए, पुलिस ने ग्राहकों को जागरूक भी किया गया. ग्राहकों को बैंकिंग फ्राड से बचने के लिए बताया गया. ग्राहकों को बताया गया कि एटीएम से रुपये की निकासी के दौरान अपना एटीएम किसी दूसरे के हाथ में ना दें. किसी अनजान नंबर से आया हुआ फोन से बैंक संबंधी कोई भी जानकारी पूछे जाने पर न दें और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें. पुलिस ग्राहकों को यह भी समझाया कि फोन पर दिये जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की सलाह दी.

चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

जिले में अपराध नियंत्रण व शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार को शहर व ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों को रोका गया कर बाइक डिक्की सहित अन्य कागजातों के साथ-साथ बाइक की कागजात, हेलमेट, और सीटबेल्ट की जांच की गयी. इस दौरान कई वाहन चालक बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाते पकड़े गये. पकड़े गये सभी वाहन चालकों से चालान कटा गया. वाहन चेकिंग के दौरान कुल एक लाख 17 हजार रुपए का जुर्माना काटा गया. साथ पकड़े गये वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ गया. इधर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. कई वाहन चालक पुलिस की गाड़ी देख अन्य रास्ते से होकर निकलते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel