पटेढी बेलसर. बेलसर थाना की पुलिस ने क्षेत्र के चकतैयब गांव में स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान में छापेमारी कर तीन बोतल केन बियर बरामद की. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल परिसर से एक संदिग्ध बाइक भी बरामद हुई, जिसकेा कोई वैध कागजात मौके पर नहीं मिला. संदेह के आधार पर पुलिस ने इसे चोरी की बाइक मानते हुए जब्त कर लिया है. कार्रवाई की भनक मिलते ही दुकान का संचालक मौके से फरार हो गया. फरार दुकान संचालक चकमुन्नी गांव निवासी राम नाथ गिरी बताया गया है. बताया गया कि दुकानदार चोरी छिपे शराब की खरीद बिक्री करता है. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि फरार धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के साथ ही चोरी की बाइक रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है