हाजीपुर
. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी स्व रामाशीष यादव के 25 वर्षीय पुत्र भरत कुमार के रूप में की गयी.घर से पटना जा रहा था युवक
मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के दोस्त ने बताया कि भरत, पटना स्थित एक नर्सिंग कॉलेज के फाइनल ईयर का छात्र था़ वह पटना के एक निजी अस्पताल में काम भी करता था. रविवार की दोपहर घर से पटना बाइक से आ रहा था. इसी दौरान काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी पेट्रोल पंप समीप दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार नर्सिंग के छात्र समेत बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये.
लोगों ने तत्काल घटना की सूचना काजीपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची काजीपुर थाने की पुलिस बाइक सवार घायल तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने भरत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल दो अन्य की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक के पास से मिले नर्सिंग कॉलेज की आइडी से उसकी पहचान कर घटना की जानकारी पुलिस ने पटना नर्सिंग कॉलेज में दी. सूचना मिलते ही नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संंबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक के मधुबनी जिला का रहने वाला है. मृतक के परिजनों सूचना दी गयी है. परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है