हाजीपुर. सदर प्रखंड के सैदपुर रजौली की स्वीटी कुमारी ने सवात (फ्रेंचबॉक्सिंग) की विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया. उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित वर्ल्ड यूथ सवात चैंपियनशिप 2025 में भारत ने कांस्य पदक के साथ अपना खाता खोला. भारतीय खिलाड़ी स्वीटी ने क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाड़ी बेंगू सू कोकाक को 3-1 से हराकर इतिहास रचा. स्वीटी की भिड़ंत फ्रांस, सर्बिया व इरान जैसे देशों के खिलाड़ियों से भी हुई. इन सभी के साथ स्कोर करते हुए स्वीटी सेमीफाइनल तक पहुंची. स्वीटी की जीत पर उनके कोच शिहान इ राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह जीत सिर्फ हमारी नहीं, पूरे भारत की जीत है. हमारे तिरंगे की जीत है. 20 वर्षों से हमें इस दिन का इंतजार था. स्वीटी की जीत से देश के लाखों सवात खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है