हाजीपुर. हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड स्थित पुराने गंडक पुल के समीप गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक पंकज कुमार सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव निवासी केशव प्रसाद का पुत्र था. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया.
छुट्टी के बाद घर लौ रहे थे पंकज
जानकारी के अनुसार मृतक पंकज कुमार हाजीपुर स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक था. विद्यालय से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान पुरानी गंडक पुल के समीप पहुंचने पर अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया. वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल पंकज को लेकर स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजन और पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. मृतक परिजनों ने बताया कि पंकज ही घर का एक मात्र सहारा था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है