सहदेई बुजुर्ग. देसरी थाना क्षेत्र के नयागंज हाट के समीप शुक्रवार की रात करीब बीएलओ का कार्य निबटा कर साइकिल से घर लौट रहे एक शिक्षक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नयागांव पश्चमी पंचायत के वार्ड नौ बरियारपुर गांव निवासी 48 वर्षीय रामप्रीत राय के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राथमिक विद्यालय गनियारी में पदस्थापित थे शिक्षक
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामप्रीत राय सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नयागांव पश्चिमी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गनियारी में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे. मतदान केंद्र संख्या 262 के बीएलओ भी थे. बताया गया कि शुक्रवार की रात बीएलओ का कार्य निबटा कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान नयागंज हाट के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया तथा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए महनार सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उनको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
उसके बाद रात्रि में ही जिला प्रशासन के सहयोग से पोस्टमार्टम की कार्रवाई संपन्न कराकर शव को घर भेजवा दिया गया. घटना की सूचना पर शनिवार की सुबह मृतक के घर पहुंचे बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी ली. शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.शिक्षकों ने की आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग
घटना की सूचना पर मृत शिक्षक के घर पहुंचे शिक्षकों ने संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने तथा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. मांग करने वालों में मुख्य रूप से महेश राय, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बल्लम गुप्ता, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार सिंह, प्रखंड महामंत्री सुधांशु चंद्र सुधाकर, शिक्षक नंदन कुमार चंदन, अभय कुमार शर्मा, धर्मनाथ महतो, अनिल कुमार चौधरी, मंगल यादव, संजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे.2003 में शिक्षक के पद पर किया था योगदान
बताया गया कि वह 2003 में पंचायत शिक्षक के पद पर योगदान दिया था. मृतक को चार पुत्र धर्मेंद्र कुमार, शंभू कुमार, आनंद कुमार, रविन्द्र कुमार एवं तीन लड़की है. जिसमें पांच की शादी हो गयी है. एक लड़का का शादी अभी नहीं हुआ है. घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम है. पत्नी शैल देवी की चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है