24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दिव्यांग छात्रा की संपूर्ण पढ़ाई का दायित्व उठाने की शिक्षक ने की घोषणा

परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

वैशाली.

परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक सत्येंद्र कुमार ने की. कार्यकर्म का थीम ‘पढ़ेंगे बढ़ेंगे और सीखेंगे हम’ था, जिसमें विद्यालय में पढ़ाई, समय समय पर साप्ताहिक और मासिक परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गयी. अभिभावकों से आग्रह किया गया कि गर्मी छुट्टी में बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण जरूर कराएं. जिससे उनको हम सब के स्वर्णिम अतीत कि जानकारी हो सके.

अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षकों ने छात्रा को दिया टैबलेट

इसके बाद विशिष्ट छात्राओं के बीच शिक्षकों के सहयोग राशि से पुरस्कार वितरण गया. निजी योगदान से शिक्षकों ने 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा परी रानी को टैबलेट दिया. इसके अलावा कई छात्राओं को पाठ्यपुस्तकें व अभ्यास पुस्तिकाएं दी गयीं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार ने 9वीं की दिव्यांग छात्रा रूपा की पढ़ाई का संपूर्ण आर्थिक दायित्व स्वयं उठाने की घोषणा की. इन्होंने छात्रा को शैक्षणिक रूप से गोद लेते हुए उसकी शिक्षा से संबंधित सभी आवश्यकताओं की पूर्ति का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा ‘हर घर एक पाठशाला’ अभियान के अंतर्गत अध्ययन के लिए घर में शांतिपूर्ण कोना, पोस्टर, टाइम-टेबल और पुस्तकालय की स्थापना पर विशेष बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel